झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पांच लाख का इनामी नक्सली दिनेश गिरफ्तार, 50 से अधिक मामले हैं दर्ज - हजारीबाग न्यूज

हजारीबाग पुलिस ने टीपीसी का सब जोनल कमांडर दिनेश को गिरफ्तार (TPC sub zonal commander Dinesh arrested) किया है. राज्य के कई जिलों में इसके ऊपर 50 से अधिक मामले दर्ज हैं. झारखंड पुलिस ने इसके ऊपर पांच लाख के इनाम की घोषणा कर रखी है.

TPC sub zonal commander Dinesh arrested in Hazaribag
TPC sub zonal commander Dinesh arrested in Hazaribag

By

Published : Sep 16, 2022, 10:06 PM IST

हजारीबाग: पुलिस ने टीपीसी के हार्डकोर नक्सली और सब जोनल कमांडर दिनेश उर्फ दिनेश राम उर्फ रवि राम को गिरफ्तार कर लिया (TPC sub zonal commander Dinesh arrested) है. दिनेश टीपीसी के पांच शीर्ष नक्सलियों में से एक है. उस पर झारखंड पुलिस ने पांच लाख के इनाम की सिफारिश गृह विभाग से की थी.

ये भी पढ़ें-पश्चिमी सिंहभूम में कई जगहों पर नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, स्थापना दिवस मनाने की अपील

दरअसल, हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे को गुप्त सूचना मिली थी कि टीपीसी उग्रवादी संगठन का सब जोनल कमांडर दिनेश जी अपने कुछ साथियों के साथ ओडिशा और पुरी के लिए भ्रमण का प्लान बनाया है. इसके आलोक में हजारीबाग एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बड़कागांव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. नक्सली पाकुड़ शिकारीपाड़ा होते हुए स्विफ्ट मारुति एवं स्कॉर्पियो से तारापीठ जा रहे थे. इस क्रम में गठित टीम ने उनके चालक एवं अन्य सदस्यों को पकड़ लिया. इनमें दिनेश राम, बबलू रविदास और मनोज मुंडा वहां से भागने में सफल रहे.

फिर 15-16 सितंबर की रात गुप्त सूचना के आधार पर दिनेश राम और बबलू रविदास को बड़कागांव के झिकझोड़ स्कूल में छुपे होने की सूचना मिली और पुलिस ने उन्हें उस जगह से गिरफ्तार (Naxalite Dinesh arrested ) कर लिया. दिनेश पर 50 से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज होने की बात कही जा रही है. हजारीबाग पुलिस ने 50 से अधिक मामले की पुष्टि भी की है. हजारीबाग एसपी का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी से हजारीबाग, रांची, चतरा और रामगढ़ जिले में टीपीसी की लॉबी टूटेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details