झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अवैध खनन पर अकुंश: मार्च 2021 से अब तक 108 वाहनों पर कार्रवाई, करीब 39 लाख रुपये जुर्माने की वसूली - Jharkhand Latest News in Hindi

हजारीबाग जिला प्रशासन ने जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की. इस दौरान हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय ने अवैध खनन पर अकुंश लगाने, अवैध खनन में संलिप्त लोगों और संबंधित गतिविधियों पर लगाम लगाने का निर्देश दिया.

Mining Task Force meeting
Mining Task Force meeting

By

Published : Mar 15, 2022, 10:24 AM IST

हजारीबाग:अवैध उत्खनन को लेकर इन दिनों हजारीबाग जिला प्रशासन सख्त नजर आ रही है. इसी मद्देनजर प्रशासन ने हजारीबाग जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की. इस दौरान अवैध खनन पर अकुंश लगाने, अवैध खनन में संलिप्त लोगों व संबंधित गतिविधियों पर लगाम लगाने का निर्देश दिया गया.

इसे भी पढ़ें:लातेहार में 6 कोयला तस्कर गिरफ्तार, अवैध कोयला लदे 5 ट्रैक्टर जब्त

हजारीबाग में इचाक, पदमा आदि प्रखंड के कई क्षेत्र पारिस्थितिकी संवेदी जोन में आते हैं. हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय (Hazaribag DC) ने इन क्षेत्रों में खनन पर रोक लगाने का आदेश दिया है. उपायुक्त नैंसी सहाय ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि यहां खनन कार्य और क्रशर गतिविधि को प्रभावी रूप से बंद किये जायेंगे. साथ ही अवैध खनन के गतिविधियों एवं संलिप्त माफियाओं पर प्रभावी तरीके से कार्रवाई करने के लिए संबंधित विभाग को समन्वय स्थापित कर एक दूसरे के साथ जानकारी एवं आंकड़े साझा करने का भी निर्देश उपायुक्त नैंसी सहाय ने दिया. साथ ही उपायुक्त ने कार्रवाई के दौरान एवं कार्रवाई के बाद अन्य विभागों को संबंधित कारवाई करने के लिए भी निर्देशित किया. इसके अलावा विद्युत विभाग को अवैध खनन व संचालित क्रशर का विद्युत संबंध विच्छेद कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया.

खनन टास्क फोर्स की बैठक के दौरान हजारीबाग जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि बीते मार्च 2021 से अबतक अवैध लघु खनिज लदे 108 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 38,74,000 रूपए जुर्माना के रूप मे वसूली की गई है. उपायुक्त ने परिवहन पदाधिकारी को सीसीएल/एनटीपीसी द्वारा कोयला खनिज में उपयोग किए जा रहे वाहनों का टैक्स राशि, बीमा, फिटनेस आदि से जुर्माना राशि की वसूली के सन्दर्भ में परिवहन नियमों के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details