झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग पुलिस ने 3 बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, चलाया गया चेकिंग अभियान - प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बाइक चोरी का खुलासा

हजारीबाग के चौपारण-बरही पुलिस ने चोरी बाइक के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरों में से दो बिहार के रहने वाले हैं.

thieves with four bikes arrested
तीन चोर गिरफ्तार

By

Published : Jan 20, 2021, 9:05 PM IST

हजारीबाग:जिले केचौपारण बरही पुलिस इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह और थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बाइक चोरी मामले के बारे में जानकारी दी है. इंस्पेक्टर रोहित ने कहा कि मंगलवार देर रात सिंघरावा से बाइक चोरी होने की सूचना मिली थी. इसके बाद प्रशासन ने जगह-जगह पर अभियान चलाकर एक घंटे के भीतर ही चोरी के बाइक को बरामद कर लिया. बाइक चोर राजेश कुमार यादव, रामभाजू यादव को गश्ती दल ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों बिहार के गया के रहने वाले हैं. वहीं एक और अभियुक्त जंगल का लाभ लेकर फरार हो गया. इनके पास से चोरी के अन्य बाइक भी बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें-बोकारोः गड्ढे में महिला का शव मिलने से सनसनी, प्रशासन में मची खलबली

वहीं गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को ही देर शाम चोरी हुई एक बाइक के साथ अपराधी सुधांशु पांडेय को चौपारण के चतरा रोड स्थित बिगहा बाजार के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया. कड़ाई से पूछताछ में बताया कि उत्तम यादव नामक शख्स ने बाइक चोरी की थी और उसे चौपारण में छोड़ने को कहा था. वही इस सम्बंध में चौपारण थाना मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details