हजारीबाग: जिले के चौपारण प्रखंड में सिंघरावां से चोरदाहा तक जीटी रोड के लाइन होटलों और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब और मादक पदार्थों के विरूद्ध उत्पाद विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा विशेष अभियान तेज हो गया है. उत्पाद विभाग पुलिस अवर निरीक्षक राजीव नयन, जितेंद्र सिंह, सहायक अवर निरीक्षक अंटोली बागे और थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक मो. अलाउद्दीन, गणेश हांसदा ने पुलिस जवानों के साथ अवैध शराब के विरूद्ध छापेमारी अभियान चलाया. इसी क्रम में अभियान टीम ने जीटी रोड के सियरकोनी घाटी में एक पिकअप वैन को जांच के लिए रोका.
हजारीबाग में पुलिस और उत्पाद विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ चलाया संयुक्त अभियान, तीन तस्कर गिरफ्तार - Smuggler arrested with illegal liquor in Hazaribag
हजारीबाग में अवैध शराब और मादक पदार्थों के विरूद्ध उत्पाद विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा विशेष अभियान तेज हो गया है. इसी क्रम में जिले में अवैध शराब के विरूद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़ें: झारखंड में अब तक कोविड-19 के कुल 1657 मरीज, जानें जिलावार आंकड़े
जांच में पिकअप वैन पर से छिपाकर रखी अवैध महुआ शराब पकड़ी गई. शराब के साथ मुन्ना राज उर्फ गुड्डू पिता कृष्णा गुप्ता और ज्ञानचंद प्रजापति पिता हरि नारायण प्रजापति को भी पकड़ा गया है. दोनों ग्राम न्यू सिंघोली रोड बोरिंग थाना डालमिया नगर जिला रोहतास, बिहार के हैं. जब्त अवैध देशी शराब 652.5 लीटर थी. इसके बाद आधी रात को बसरिया रोड में ग्राम कठंबा के आगे भगहर-भंडार रोड पर एक और वाहन पकड़ा गया. जांच में अवैध देशी शराब मिली. पुलिस ने देशी शराब लदे वाहन सहित बमबम कुमार पिता रतन सिंह ग्राम बिजुलिया थाना रामगढ़ जिला रामगढ़ को पकड़ा. वाहन में 34 पेटी में 225 लीटर देशी शराब थी.