हजारीबाग:बरही थाना क्षेत्र के कोनरा शादी मोहल्ला में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में तीन युवक घायल हो गए. तीनों घायलों को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया.
यह भी पढ़ें:मां-बाप की इकलौती बेटी को प्रेमी ने उतारा मौत के घाट, चार दिन बाद मिला शव
घायलों में शादी मोहल्ला के दुकानदार शेरे अली का 25 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सहवान और दूसरे पक्ष की ओर से तिलैया रोड कोनरा निवासी उगर साव का 33 वर्षीय पुत्र अनुज साव और 28 वर्षीय पुत्र जगदीश साव उर्फ टिंकू शामिल है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मो. सहवान की हालत नाजुक है, जिससे वेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है. मारपीट को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए बरही थाना में आवेदन दिया है. एक पक्ष की ओर से घायल युवक मो. सहवान का बड़ा भाई मो. शमशाद और दूसरे पक्ष की ओर से घायल युवक अनुज साव और जगदीश साव उर्फ टिंकू का भाई मनोज साव ने आवेदन दिया है.