बरकट्ठा,हजारीबागः जिला के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में गोरहर थाना क्षेत्र (gorhar police station) के पतितिरी मोड़ के पास तीर्थ यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस हादसे में चालक, उपचालक सहित एक तीर्थ यात्री की मौत हो (pilgrim died in road accident) गई है. इस दुर्घटना में करीब 50 लोग जख्मी हैं, जिनको इलाज के लिए हजारीबाग रेफर किया गया है.
इसे भी पढ़ें- Accident in Latehar: मिनी ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत, 7 घायल
हजारीबाग में सड़क दुर्घटना (road accident in Hazaribag) में तीन लोगों की मौत हो (Three killed in road accident) गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार तीर्थ यात्रियों से भरी बस पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर से गया जा रही थी. बरकट्ठा में गोरहर थाना क्षेत्र के पतितीरी के पास बस जैसे ही पहुंची. यहां डायवर्सन पार करने के क्रम में बस और ट्रक में सीधी टक्कर हो गयी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक तीर्थ यात्री भी शामिल है. वहीं घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए शेख भिखारी अस्पताल हजारीबाग रेफर किया गया है.
बस में बैठे एक यात्री ने बताया कि सभी यात्री मेदनीपुर से गया जा रहे थे, उसी दौरान बस पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी. इस हादसे में ड्राइवर, खलासी और एक तीर्थ यात्री की मौत हो गई. पुलिस के सहयोग से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है. करीब 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताते चलें कि फोर लाइन सड़क को गोरहर से बिहार चोरदहा तक सिक्स लेन बनाया जा रहा है. जिसका निर्माण राजकेशरी लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है. लेकिन जगह-जगह पर बिना सुरक्षा के डायवर्सन बनाया गया है, जो जोखिम भरा है. जिसकी वजह से आए दिन सड़क दुर्घटना में जान जा रही है. इन घटनाओं को लेकर NHAI को सजग होने की दरकार है ताकि इन कारणों से होने वाले हादसों पर रोक लगाई जा सके.