झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हाइवा ने ली 3 की जान, घटना के बाद से लोगों में आक्रोश

हजारीबाग में पिछले दो दिनों से एक हाइवा खड़ा है, जिससे अबतक दो मोटरसाइकिल टकरा गई. घटना में अबतक 3 लोगों की मौत हो गई है, लेकिन हाइवा को हटाया नहीं गया है.

Three people died in a road accident in hazaribag
सड़क हादसे में 3 की मौत

By

Published : Jan 1, 2020, 9:16 PM IST

हजारीबाग:शहर में दिल दहलाने वाली घटना घट गई, जिसमें एक खड़े हाइवा से दो दिनों में दो मोटरसाइकिल टकराई. इस घटना में बीती रात एक की मौत हो गई, जबकि बुधवार को देर शाम को दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल है.

हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना अंतर्गत अलपिटो गांव के पास सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल है. तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी यह घटना घटी. तीनों बगोदर का रहने वाला बताया जा रहा है. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.

इसे भी पढ़ें:-रांची में रफ्तार का कहर, शराब के नशे में कार चालक ने 8 को रौंदा, दो की दर्दनाक मौत

दरअसल, सड़क के किनारे एक हाइवा पिछले 2 दिनों से खड़ा है. उसी हाइवा में मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है सोमवार की रात भी एक व्यक्ति की मौत इसी खड़े हाइवा से टकराने के कारण हुई थी. पिछले 30 घंटे के अंदर खड़े हाइवा से दो मोटरसाइकिल टकराया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 2 लोगों की स्थिति गंभीर है.

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से हाइवा को वहां से हटाने की मांग की है, लेकिन प्रशासन ने अबतक इसपर कोई कार्रवाई नहीं की है. हालांकि विष्णुगढ़ पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details