हजारीबाग: जिले में बड़कागांव थाना के एक मामले के अनुसंधान के क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पीएलएफआई के महतो और उनके सहयोगी मिलकर हजारीबाग के विभिन्न क्षेत्र के व्यवसाई, ठेकेदार, कंपनी के पदाधिकारी और कर्मचारी से लेवी की रकम मांग रहे हैं. पैसे नहीं देने पर गोली से मार देने की धमकी भी दे रहे हैं.
इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए हजारीबाग पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें नितिन कुमार गोदा थाना रांची से गिरफ्तार किया गया है. वहीं, विजेंद्र प्रसाद और राजू प्रसाद को बड़कागांव थाना क्षेत्र के उरीमारी से गिरफ्तार किया गया है. ये अपराधी पीएलएफआई के नाम पर 10 लाख रुपये की लेवी की मांग कर रहे थे. इसमें 2.50 लाख रुपया लेवी की रकम दी भी गई. इसी रकम का 67 हजार रुपया भी बरामद किया गया है. पुलिस अब इस बात को खंगाल रही है कि लेवी के पैसे किन लोगों के बीच में बंटे हैं. बताया जा रहा है कि महतो ने पीएलएफआई के नाम पर एक बड़ा गिरोह खड़ा किया है. अब तक अलग-अलग मामलों में 6 लोगों की गिरफ्तारी भी इस गिरोह की हो चुकी है.