झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: PLFI के नाम पर लेवी वसूलने वाले तीन लोग गिरफ्तार, 67 हजार रुपये और तीन मोबाइल बरामद

हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 10 लाख रुपये की लेवी मांगने वाले गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. यह अपराधी पीएलएफआई के नाम पर लेवी की रकम मांग रहे थे. पुलिस ने लेवी के ही 67 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.

Three people arrested for demanding levy in Hazaribag
हजारीबाग में PLFI के नाम पर लेवी वसूलने वाले तीन लोग गिरफ्तार

By

Published : Jun 22, 2020, 7:28 PM IST

हजारीबाग: जिले में बड़कागांव थाना के एक मामले के अनुसंधान के क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पीएलएफआई के महतो और उनके सहयोगी मिलकर हजारीबाग के विभिन्न क्षेत्र के व्यवसाई, ठेकेदार, कंपनी के पदाधिकारी और कर्मचारी से लेवी की रकम मांग रहे हैं. पैसे नहीं देने पर गोली से मार देने की धमकी भी दे रहे हैं.

इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए हजारीबाग पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें नितिन कुमार गोदा थाना रांची से गिरफ्तार किया गया है. वहीं, विजेंद्र प्रसाद और राजू प्रसाद को बड़कागांव थाना क्षेत्र के उरीमारी से गिरफ्तार किया गया है. ये अपराधी पीएलएफआई के नाम पर 10 लाख रुपये की लेवी की मांग कर रहे थे. इसमें 2.50 लाख रुपया लेवी की रकम दी भी गई. इसी रकम का 67 हजार रुपया भी बरामद किया गया है. पुलिस अब इस बात को खंगाल रही है कि लेवी के पैसे किन लोगों के बीच में बंटे हैं. बताया जा रहा है कि महतो ने पीएलएफआई के नाम पर एक बड़ा गिरोह खड़ा किया है. अब तक अलग-अलग मामलों में 6 लोगों की गिरफ्तारी भी इस गिरोह की हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में रविवार को मिले कोरोना के 71 नये मामले, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 2098


वहीं पुलिस का यह भी कहना है कि वास्तव में इनका संबंध पीएलएफआई से है या नहीं इस बात को लेकर तहकीकात की जा रही है. हजारीबाग पुलिस का मानना है कि इन लोगों की गिरफ्तारी के बाद लेवी मांगने की घटना में गिरावट भी दर्ज होगी. वहीं, उन्होंने कंपनी के पदाधिकारियों से अपील की है कि अगर कोई उनसे लेवी की रकम मांगता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें. पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा भी देगी और उनका नाम भी गुप्त रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details