हजारीबागः जिले के केरेडारी में दिल दहलाने वाली घटना घटी है. यहां हाथियों के झुंड ने एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचल कर मार दिया है. इस घटना में मां, बेटा और बेटी की मौत हो गई और पिता गंभीर रूप से घायल है. घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को हजारीबाग ले जाने की व्यवस्था की जा रही है.
हजारीबाग में हाथी ने एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचला, तीनों की मौत - Keredari of Hazaribag
सोमवार को हजारीबाग में हाथी के कुचलने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.
एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के समीप 12 हाथियों का झुंड घूम रहा है. इस हाथियों के झुंड ने फसल बर्बाद करने के साथ-साथ गांव के रामबृक्ष राम सिंह के घर पर हमला कर दिया. इसमें रामबृक्ष की पत्नी रोहणी देवी के साथ-साथ पुत्र मुकेश कुमार और पुत्री सुंदरी कुमारी की मौत हो गई है. इसके साथ ही रामबृक्ष घायल हैं.
Last Updated : Dec 20, 2021, 10:09 AM IST