हजारीबागः इचाक थाना क्षेत्र के बोंगा में दिल दहलाने वाली घटना घटी है. यहां भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, दो गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों में से एक को इलाज के लिए रांची भेजा गया है और दूसरे का इलाज हजारीबाग के निजी अस्पताल में चल रहा है.
यह भी पढ़ेंःRoad Accident In Hazaribag: गैस टैंकर पलटने से जिंदा जले 3 लोग, 6 से ज्यादा गाड़ियां खाक
बताया जा रहा है कि कार के सामने से टेलर आ रही थी. टेलर चालक ने कार चालक को चकमा दिया. इससे कार चालक अनियंत्रित हो गया. इससे कार बिजली के पोल से टकरा गई और पलट गई. इसमें 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान कर ली गई है. इसमें 28 वर्षीय चंदन कुमार मेहता, 25 वर्षीय अश्वनी कुमार मेहता और ललन कुमार मेहता हैं. ये तीनों युवक बोंगा के ही रहने वाले हैं.
घटना की सूचना मिलते ही बोंगा के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है. परिजनों ने बताया कि कार में पांच युवक सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. तभी यह घटना घटी है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम सा माहौल है. शादी की खुशी गम में बदल गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी पहुंची और मृतक को लेकर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया जाएगा. वहीं घायलों का इलाज चल रहा है.