हजारीबाग:हजारीबाग पुलिस ने टीपीसी के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इसके ऊपर 40 से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. इन उग्रवादियों की गिरफ्तारी गिद्दी थाना अंतर्गत ग्राम खपिया के आसपास के जंगल से हुई है. आरोपियों के पास से हथियार और वर्दी बरामद हुई है. इसे टीपीसी नक्सली संगठन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
टीपीसी के तीन हार्डकोर उग्रवादी गिरफ्तार, कार्बाइन-कट्टा बरामद
हजारीबाग पुलिस ने टीपीसी के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इन नक्सलियों पर 40 से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें-जानिए बंधु तिर्की से पहले किन विधायकों ने कोर्ट ऑर्डर पर खोई है विधायकी, झारखंड में एक और उपचुनाव तय
हजारीबाग पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गिद्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खपिया के पास जंगल में टीपीसी उग्रवादियों का दस्ता सक्रिय है. आरोप है कि दस्ते ने 2 मार्च को रैलीगढ़ा कोलियरी के कांटा घर के पास फायरिंग भी किया था. इस सूचना पर फोर्स ने सर्च अभियान चलाया. इस दौरान तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं कई उग्रवादी भागने में कामयाब रहे.
एसपी ने बताया कि हजारीबाग पुलिस और सीआरपीएफ 22 बटालियन के संयुक्त सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने पांच से छह लोगों को जंगल में मोबाइल की लाइट में बात करते हुए देखा था. पुलिस इन लोगों को गिरफ्तार करने के लिए बढ़ी तो सभी आरोपी भाग निकले. लेकिन फोर्स ने 3 लोगों को भागते हुए दबोच लिया. आरोपियों के नाम मुन्नी लाल महतो उर्फ धर्मेंद्र निवासी गिद्दी थाना क्षेत्र (हजारीबाग), राहुल गंझु उर्फ सोरेन और महेंद्र गंझु निवासी लावालोंग (चतरा) हैं. एसपी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ के दौरान इन लोगों ने 2 मार्च को हुई घटना में संलिप्तता स्वीकार की है. इनके पास से एक देसी कार्बाइन , दो देसी कट्टा और लगभग एक दर्जन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इसके अलावा पिट्ठू बैग से वर्दी भी जब्त की गई है.
मुन्नीलाल पर 12 से अधिक मामले दर्ज:एसपी ने बताया कि अभियुक्त मुन्नीलाल पर 1 दर्जन से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. वहीं तीनों अपराधियों का अपराधिक इतिहास देखा जाए तो 40 से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. इस गिरफ्तारी के बाद टीपीसी गिरोह को बड़ा झटका लगा है.