हजारीबाग: जिले में सोमवार को 3 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है. तीनों सरकारी क्वॉरेंटाइन में रखे गए थे. रिजल्ट पॉजिटिव आने के बाद कोरोना मरीजों को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया जा रहा है, जहां इनका इलाज शुरू किया जाएगा.
- स्वस्थ मरीज- 120
- मौत- 1
- कुल संक्रमित- 170
इसे भी पढे़ं:-बोकारो के युवक के इलाज में रिम्स में बरती जा रही लापरवाही, सीएम ने स्वास्थ्य मंत्री को जांच के दिए आदेश
मुख्य बात यह है कि इसमें एक व्यक्ति साउथ अफ्रीका से हजारीबाग पहुंचा था, जिसका ट्रूनेट के जरिए टेस्ट किया गया था, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया. रिजल्ट की पुष्टि होने के बाद कोरोना मरीजों को रिम्स भेजा गया है. जानकारी के अनुसार हजारीबाग में कुल 170 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 49 लोगों का इलाज अभी हजारीबाग में चल रहा है. वहीं 1 की मौत हुई है. 120 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.