हजारीबाग: जिले के तीन कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौटे हैं. जिसके बाद लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया. बता दें कि चौपारण प्रखंड के पांड़ेबारा पंचायत के ग्राम मायापुर के दो और बरहमोरिया पंचायत के रामचक के एक कोरोना संक्रमित प्रवासी मजदूर इलाज के बाद ठीक हुए हैं.
जानकारी के अनुसार 18 मई को तीनों प्रवासी मजदूर घर पहुंचे थे. प्रवासी ग्राम मायापुर के धर्मेंद्र यादव, सिकंदर यादव और रामचक का सुरेंद्र राणा सामुदायिक अस्पताल में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद स्वाब जांच के लिए बरही भेजा था. वहीं, जांच के बाद उन्हें करमा अस्पताल में क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. चार दिन बाद उस प्रवासी मजदूर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, तो सामुदायिक अस्पताल चिकित्सक डॉ धीरज कुमार प्रशासन के निर्देश पर हजारीबाग आइसोलेशन में भेज दिया गया.