झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: 30 लीटर महुआ शराब के साथ तीन गिरफ्तार, एक बाइक जब्त - हजारीबाग में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी

हजारीबाग पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया है. इसके तहत बुधवार को चौपारण प्रखंड मुख्यालय के सुदूरवर्ती उग्रवाद प्रभावित भगहर-भंडार के अंबातरी गांव में पुलिस ने 30 लीटर अवैध शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Three arrested with illegal liquor in Hazaribag
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Jun 3, 2020, 6:15 PM IST

हजारीबाग: जिले के चौपारण प्रखंड मुख्यालय के सुदूरवर्ती उग्रवाद प्रभावित भगहर-भंडार के अंबातरी गांव में पुलिस ने अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत ढाढ़र नदी के पास से पुलिस ने शराब तस्करी से जुड़े तीन लोगों को पकड़ा है.

हजारीबाग के चौपारण से 26 किमी दूर झारखंड-बिहार के सीमा पर ढाढ़र नदी के पास अति उग्रवाद प्रभावित भगहर-भंडार के अंबातरी गांव में थाना सहायक और अवर निरीक्षक मो. अलाउद्दीन और गणेश हांसदा के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने एक साथ अवैध महुआ शराब निर्माण और बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाया है. अभियान में पुलिस ने ग्राम अंबातरी के जंगल क्षेत्र में महुआ शराब लदे एक बाइक के साथ 3 लोगों को पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए विनोद तुरी, पिता कारु तुरी और गणेश मांझी, पिता स्व. ब्रहमदेव मांझी हाराखुरा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गुरपा, गया के रहने वाले हैं. वहीं, एक और आरोपी रामस्वरूप यादव, पिता तिलक यादव दुन्दु गांव का रहने वाला है.

और पढ़ें- हजारीबाग में पर्यावरण पर बरप रहा माफियाओं का कहर, अधांधुध हो रही पेड़ों की कटाई

बता दें कि सभी आरोपियों को पुलिस ने 30 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा है. शराब के साथ पकड़े गए रामस्वरूप यादव पर चौपारण थाना में कांड संख्या 94/10 एक फरार नामजद अभियुक्त के साथ-साथ उत्पाद कांड संख्या 1725/19 और 202/20 के नामजद अभियुक्त है. अवैध महुआ शराब के विरुद्ध मामलों में तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अभियान में जैप-7 के मस्कलन नाग, आरक्षी वीरेंद्र मुंडा, देव कुमार मुंडा, प्रभात कुमार, बीरबल प्रसाद देवेंद्र दुबे शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details