हजारीबाग: जिले के चौपारण प्रखंड मुख्यालय के सुदूरवर्ती उग्रवाद प्रभावित भगहर-भंडार के अंबातरी गांव में पुलिस ने अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत ढाढ़र नदी के पास से पुलिस ने शराब तस्करी से जुड़े तीन लोगों को पकड़ा है.
हजारीबाग के चौपारण से 26 किमी दूर झारखंड-बिहार के सीमा पर ढाढ़र नदी के पास अति उग्रवाद प्रभावित भगहर-भंडार के अंबातरी गांव में थाना सहायक और अवर निरीक्षक मो. अलाउद्दीन और गणेश हांसदा के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने एक साथ अवैध महुआ शराब निर्माण और बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाया है. अभियान में पुलिस ने ग्राम अंबातरी के जंगल क्षेत्र में महुआ शराब लदे एक बाइक के साथ 3 लोगों को पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए विनोद तुरी, पिता कारु तुरी और गणेश मांझी, पिता स्व. ब्रहमदेव मांझी हाराखुरा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गुरपा, गया के रहने वाले हैं. वहीं, एक और आरोपी रामस्वरूप यादव, पिता तिलक यादव दुन्दु गांव का रहने वाला है.