झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: 48 किलो डोडा के साथ तीन गिरफ्तार, पूछताछ जारी - हजारीबाग में गांजे की तस्करी

हजारीबाग में छापेमारी अभियान के दौरान एक कार से 48 किलो डोडा बरामद किया गया है. इस मामले में तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

डोडा बरामद
डोडा बरामद

By

Published : Sep 2, 2020, 9:19 PM IST

हजारीबाग: जिले में नशे का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि पुलिस लगातार इसके खिलाफ अभियान चला रही है. चौपारण जीटी रोड किनारे दनुवां घाटी में लोहावर स्थान से लेकर चोरदाहा तक संचालित कुछ होटल छोड़कर अधिकतर लाइन होटलों में डोडा, अफीम व शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से किया जाता है.

इस संबंध में थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है, जिसमें जीटी रोड सियरकोनी और सांझा के अलग-अलग लाइन होटल में छापेमारी की गई.

छापामारी के दौरान पिकअप वैन संख्या एचआर 37ए - 0887जब्त किया गया. उसकी तलाशी लेने पर लगभग 48 किलो डोडा बरामद किया गया है. साथ ही तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर हिरासत में रखा गया है उसे पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ेंःकोविड मरीजों के शव के नाम पर उगाही करने वालों की खैर नहीं, जानिए क्या है स्वास्थ्य विभाग का आदेश

6 बोरा में 8 किलो प्रति बोरा में लगभग 48 किलो डोडा है. इसके अलावा सांझा में किए गए छापेमारी में अलग से लगभग चार किलो डोडा जब्त किया गया है. हालांकि इस संबन्ध में बरही डीएसपी ने बताया है कि कल इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details