हजारीबागःबड़कागांव प्रखंड में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मचा है. यह जिले का तीसरा मरीज है. प्रशासन अब सक्रिय हो गया है. जिला प्रशासन अब संक्रमित व्यक्ति का मूवमेंट हिस्ट्री खंगालने में जुट गई है. वहीं सबसे पहले संक्रमित मरीज को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है और कोविड-19 भर्ती कर दिया गया है.
जहां एक ओर हजारीबाग के लिए खुशखबरी थी कि 2 संक्रमित मरीज यहां के ठीक होकर अपने घर पहुंचे गए हैं, तो दूसरी ओर एक और पॉजिटिव संक्रमित मरीज मिल जाने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है.
अब पूरे बड़कागांव क्षेत्र को सेनेटाइज करने के लिए हजारीबाग से टीम रवाना हो चुकी है. मरीज जो संक्रमित पाया गया है उसके बारे में जानकारी मिली है कि वो 20 मार्च को मुंबई से चला और हजारीबाग 23 मार्च को पहुंचा.
4 अप्रैल तक अपने घर में ही था. 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन करने के बाद मरीज को घर भेजा गया था, लेकिन उसका सैंपल टेस्ट के लिए भी 15 अप्रैल को ही भेज दिया गया और बीते सोमवार को उसका रिजल्ट पॉजिटिव आया है.