हजारीबागःजिले में यह बातें सामने आ रही हैं कि यहां वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो चुका है. ऐसे में परेशानी हो सकती है. हजारीबाग उपायुक्त ने स्पष्ट किया है कि वैक्सीन खत्म नहीं हुई है. हम लोगों को हमेशा स्टॉक मिलता रहता है यह एक सतत प्रक्रिया है. हाल के दिनों में लोगों की संख्या काफी अधिक वैक्सीन लेने के लिए बढ़ी है. हमारे पास वैक्सीन कम है, लेकिन गुरुवार शाम तक वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी और किसी भी तरह की समस्या नहीं है.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में वैक्सीन की किल्लत खत्म, कोवैक्सीन की पहुंची खेप, पढ़ें रिपोर्ट
आज कोविड वैक्सीन बेहद महत्वपूर्ण है.संक्रमण से लड़ने के लिए सबसे अहम कदम है. ऐसे में हजारीबाग मैं वैक्सीन खत्म होने की बात सामने आ रही है. माना जा रहा था कि वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो चुका है और राज्य सरकार जब वैक्सीन देगी तो ही वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो पाएगा.
ऐसे में हजारीबाग उपायुक्त ने स्पष्ट किया है कि वैक्सीन आना और फिर खत्म होना यह एक सतत प्रक्रिया है. हमारे पास वैक्सीन गुरुवार शाम तक पहुंच जाएगी. वैक्सीन खत्म होने की बात नहीं है.
उन्होंने हजारीबागवासियों का आश्वस्त किया है कि किसी भी तरह का भ्रम में न जाएं. वैक्सीन सेंटर में पहुंचे और अपना पंजीकरण कराएं. उपायुक्त का कहना है कि वैक्सीन आना और खत्म होना एक सतत प्रक्रिया है और हम लोगों को वैक्सीन को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. जरूरत है आम लोगों को भी सतर्क रहने की है.