हजारीबाग: जिले में अपराध की दलदल में बच्चों को धकेलने के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है. जिसमें बच्चों को बकायदा ट्रेनिंग देकर, उनको सैलरी पर रखकर उनसे अपराध करवाया जा रहा था. पुलिस ने ऐसे 6 मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है जो बच्चों को अपराध के लिए प्रशिक्षित कर रहे थे.
ये भी पढ़ेंःहजारीबाग: 7 मोबाइल चोर गिरफ्तार, बड़े रैकेट का खुलासा होने का उम्मीद
मोबाइल चोर की पाठशाला
पुलिस के मुताबिक झारखंड राज्य के साहिबगंज में मोबाइल फोन चोरी करवाने वाले गैंग बकायदा मोटे वेतन पर चोरों को काम में रखते हैं. इसके लिए कम उम्र के बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है. हजारीबाग पुलिस ने ऐसे 6 मोबाइल ट्रेनिंग देने वाले अपराधियों को धर दबोचा है. जो नाबालिग बच्चों को मोबाइल चोरी करने की ट्रेनिंग देते थे. उसकी एवज में उनके माता-पिता को पैसा दिया जाता था. हजारीबाग सदर एसडीपीओ महेश कुमार प्रजापति के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर बस स्टैंड में छापेमारी कर दो मोबाइल चोर को पकड़ा गया. तलाशी के क्रम में जिनके पास से 14 विभिन्न कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया. उन लोगों ने पूछताछ के बाद अन्य सहयोगियों का नाम और पता बताया. जो हजारीबाग मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नूतन नगर में किराये के मकान में रह रहे थे. इनके पास से चोरी किया गया 65 मोबाइल जब्त किया गया है.