झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में चोरों के हौसले बुलंद, थाने के पास किराने की दुकान में किया हाथ साफ

हजारीबाग के सदर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक किराने की दुकान से लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. गल्ले में रखे 25 हजार रुपए समेत लाखों का सामान लेकर चोर फरार हो गए.

theft in a grocery store
थाना के पास किराना दुकान में चोरी

By

Published : Jan 15, 2021, 2:18 PM IST

हजारीबाग: जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं. सदर थाने से महज चंद कदम की दूर पर किराना दुकान से चोरों ने लाखों का माल साफ कर दिया. दुकानदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दुकानदार सुबह जब दुकान पहुंचा तो देखा कि गेट टूटा हुआ है. अंदर पहुंचा तो देखा कि दुकान से ज्यादातर सामान गायब है. गल्ले में रखे 25 रुपए भी गायब थे. दुकानदार ने आसपास के लोगों से भी पूछा लेकिन इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं थी. फिलहाल दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details