झारखंड

jharkhand

नकली विभागीय दस्तावेज बनाकर जारी है शराब का गोरखधंधा, मामले की हो रही है जांच

By

Published : Nov 10, 2019, 8:42 AM IST

हजारीबाग जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग ने 500 पेटी देसी शराब जब्त किया है. जब्त शराब की कीमत करीब 5 लाख है.

जब्त देसी शराब

हजारीबाग: जिले के उत्पाद विभाग ने शराब का एक बड़ा गोरखधंधा करने वाले नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. यह गैंग नकली दस्तावेज बनाकर शराब एक डिपो से दूसरे डिपो ट्रांसफर करने का काम करता है. उत्पाद विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 500 पेटी देसी शराब और एक गाड़ी जब्त किया है. इस पर विभाग का कहना है कि जब्त शराब करीब 5 लाख रूपये के हैं.

देखें पूरी खबर


जाली दस्तावेज बनाकर किया जाता काम
इस कार्रवाई पर विभाग का कहना है कि जब्त गाड़ी के ड्राइवर के पास से जो दस्तावेज प्राप्त हुए हैं वह जाली दस्तावेज हैं. हालांकि इसमें विभाग का मोहर और साइन भी किया हुआ है. ऐसे में इसकी जांच की जा रही है कि आखिर कागजात और डिजिटल साइन किया हुआ दस्तावेज डिपो से बाहर कैसे निकला. दस्तावेज में यह बताया गया है कि शराब कोडरमा डिपो से पलामू डिपो भेजी जा रही थी. वहीं जिस गाड़ी से शराब भेजी जा रही थी वह रांची के नंबर की गाड़ी है.

ये भी पढ़ें: दलबदलू नेताओं को लेकर कांग्रेस और जेवीएम में जुबानी जंग हुई तेज, बाबूलाल ने कांग्रेस को दी नसीहत


राजस्व की हो रही हेरा-फेरी
सहायक उत्पाद आयुक्त एके मिश्रा का कहना है कि जहां से शराब लोड किए जाने की बात ड्राइवर ने कही, वहां के अधिकारी और कर्मी बात से इनकार कर रहे हैं कि शराब वहां से निकली है. वहीं दूसरी ओर डाल्टेनगंज डिपो से भी बात की गयी तो उन्होंने कोई ऐसा पुख्ता प्रमाण नहीं दिया कि उनके यहां शराब आना है. लिहाजा कहीं न कहीं कागजात की हेराफेरी कर शराब का बड़ा खेल चल रहा है साथ ही राजस्व की भी चोरी हो रही है.


मामले की होगी जांच
इस रैकेट में कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसका पता तो नहीं चल पाया है लेकिन उत्पाद विभाग के वरीय पदाधिकारी दावा कर रहे हैं कि पूरे मामले की छानबीन की जाएगी और वरीय पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी जाएगी ताकि इस गिरोह में शामिल लोगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details