हजारीबागः जिला के टाटीझरिया प्रखंड के कई गांवों में इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक दिख रहा है. जंगली हाथी का झुंड प्रतिदिन कई गांव में पहुंच रहे हैं. ग्रामीण हाथियों की मौजूदगी से दहशत में है कि कब ना जाने किसकी जान चली या उनकी घर पर हमला हो जाए या उनका फसल नष्ट कर दी जाए.
इसे भी पढ़ें- हाथी ने कुचलकर एक व्यक्ति की ली जान, जंगल में पत्ता चुनने गया था कालू
इन दिनों फिर से हजारीबाग में जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है. खासकर टाटीझरिया प्रखंड के कई गांव में हाथी अपना आतंक दिखा रहे हैं. पिछले दिनों दो से तीन लोगों की मौत भी हाथी के कारण हो चुकी है. ऐसे में यहां के लोग मौत के साए में जी रहे हैं.
हाथी कभी गोदिया गांव से निकलकर करमवा होते हुए सिमरा गांव जाने वाले मुख्य मार्ग पर दिखते हैं, जो सूरज अस्त होने के बाद दूसरे गांव में पहुंच जाते हैं. ऐसे में वन विभाग भी परेशान हैं. हाथी धान की फसल को तो बर्बाद कर ही रहे हैं. जंगली हाथी मकई के खेत को अधिक बर्बाद कर रहे हैं और जमकर अपनी दावत उड़ा रहे हैं.
जंगली हाथी बरसाती नदियों में भी जमकर मस्ती करते हुए भी दिख रहे हैं, लगभग 25 से अधिक हाथी की संख्या दिख रही है, जिसमें बच्चे हाथी भी शामिल हैं. अपने बच्चे हाथी के कारण व्यस्क हाथी काफी हिंसक भी हो गए हैं. जिस ओर से आवाज आती है उसी और वह भागते नजर आते हैं. ऐसे में वन विभाग और प्रखंड विकास पदाधिकारी भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह हाथी के मार्ग में ना आएं यह खतरनाक हो सकता है.