झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग के बड़कागांव में 30-32 हाथियों के झुंड ने मचा रखा है आतंक, रतजगा कर लोग काट रहे जिंदगी - हजारीबाग में हाथी

हाथियों के आतंक से हजारीबाग के बड़कागांव के ग्रामीण खौफजदा हैं. 30-32 हाथियों का झुंड इलाके में लगातार विचरण कर रहा है. आए दिन ये उत्पात मचा रहे हैं. जिससे ग्रामीणों को जान-माल का नुकसान हो रहा है.

terror of elephants in hazaribag
हाथियों का आतंक

By

Published : Feb 8, 2021, 11:06 AM IST

Updated : Feb 8, 2021, 11:18 AM IST

हजारीबागः जिले के बड़कागांव में हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है. 30 से 32 हाथियों का झुंड दिन में जंगल में रहता है रात होते ही गांव की ओर रुख कर जा रहा है. ऐसे में गांव के लोग दहशत में हैं तो दूसरी ओर वन विभाग के कर्मी हाथी भगाने के लिए जी तोड़ प्रयास कर रहे हैं. रात भर विभाग के कर्मी मशाल और पटाखा लेकर गांव की रक्षा में जुटे हुए हैं.

देखिए पूरी खबर
ये भी पढ़ेंःLIVE उत्तराखंड आपदा- अब तक 14 की मौत, 153 लापता


हाथियों का आतंक कुछ इस प्रकार बड़कागांव में देखने को मिल रहा है कि लोग अब रात भर जागकर समय काट रहे हैं. आलम यह है कि दिन में तो लोग घर में आराम करते हैं. क्योंकि हाथियों का झुंड इन दिनों बड़कागांव में विचरण कर रहा है. दिन में हाथी जंगल में आराम करते हैं और रात होते ही गांव की ओर रुख कर जा रहे हैं. हाथियों की संख्या 30 से 32 के आसपास बताई जा रही है . जिसमें छोटे हाथी भी हैं. आए दिन हाथी गांव में घुसकर जानमाल को क्षति भी पहुंचा रहे हैं. विगत दिनों एक व्यक्ति की मौत भी हाथी के कुचलने से हो गई थी और 3 जानवरों को भी हाथियों ने मार दिया था. साथ ही साथ घर का राशन और फसल भी बर्बाद कर दिया था. स्थानीय का कहना है कि हाथी फसल लगे हुए खेत में जाते हैं और वहां फसल बर्बाद करते हैं और अपना पेट भी भरते हैं. उन्हें भगाने के लिए वन विभाग की टीम भी बड़कागांव में इन दिनों कैंप कर रही है. रात में टीम मशाल जलाकर हाथी को भगाने का काम कर रही है .बीते रात भी रात भर वन विभाग के कर्मी परेशान रहे. हाथी कभी लोगों की ओर भागता तो कभी खेत की ओर. ऐसे में जान बचाना भी चुनौती से कम नहीं है.

हाथियों को भगाते लोग
बताया जाता है कि बड़कागांव थाना क्षेत्र में गोंदलपुरा, हाहै बलोदर, सेहदा, चपरी, रुद्दी, नापोखुर्द, इसको के गांव में पिछले 7 दिनों से दर्जनों घर और मवेशियों को हाथियों ने अपनी चपेट में लिया. इससे करीब 80 लाख रुपये की क्षति हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का 30 से 32 का झुंड हजारों एकड़ में लगी लाखों की फसल को बर्बाद कर नुकसान पहुंचाया है.
Last Updated : Feb 8, 2021, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details