हजारीबाग: बड़कागांव थाना क्षेत्र के कई गांव में इन दिनों हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहा है. बीती रात हाथियों ने महुगाई कला पंचायत के अंबाजीत निवासी पवन सिंह का लगभग 200 क्विंटल धान बर्बाद कर दिया. वहीं, हाथियों के उत्पात के कारण ग्रामीणों में दहशत है.
हजारीबाग में हाथियों का आतंक
हाथियों के झुंड से लोगों में दहशत
ग्रामीणों ने बताया कि इसकी सूचना वन विभाग को दी गई है. इसके बावजूद वन विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. ग्रामीणों ने बताया कि इस जंगल में 2 दिन से हाथियों का झुंड जमा हुआ है, और एक दिन पहले हाथियों ने कटकमदाग प्रखंड के हारम गांव निवासी कुर्लस उरांव को घायल कर दिया था.
ये भी पढ़ें:-हजारीबाग: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
वन विभाग की खोजबीन जारी, नहीं मिला एक भी हाथी
हजारीबाग वन विभाग के कर्मियों ने जंगल में हाथियों की खोजबीन की लेकिन उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ा. घायल व्यक्ति के बारे में वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उसे हाथी ने नहीं बल्कि शराब पीकर गिरने से घायल हुआ था.
कई गांव में हाथियों का आतंक
वहीं, अबतक हाथियों ने दामोदर राजस्व सीमा में अंबाजीत निवासी रण बहादुर सिंह, मिशन सिंह और सिकंदर भुइयां का खलिहान में रखा धान को बर्बाद कर दिया है. खेतों और खलिहान में धान बर्बाद कर हाथियों का झुंड फिर से जंगल में घुसा हुआ है. झुंड में लगभग 12 से अधिक हाथी बताए जा रहे हैं.