हजारीबागः झारखंड विधानसभा चुनाव हाईटेक होता जा रहा है. निर्वाचन आयोग ने कई एप चुनाव को आसान बनाने के लिए बनाए हैं. इसी में से एक बूथ एप है. हजारीबाग सदर विधानसभा में इस बार बूथ एप का इस्तेमाल सभी बूथों में किया जाएगा. जिसे लेकर हजारीबाग नगर भवन में महिला शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई.
क्या है बूथ एप
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में पहली बार चुनाव आयोग बूथ एप का इस्तेमाल करेगा. मतदाता पर्ची में दर्ज यू आर कोड को इस एप से स्कैन करने से मतदाता की सारी जानकारी मिल जाएगी. इससे मतदान से पहले की प्रक्रिया में काफी समय बचेगा. इससे कम समय में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे. हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के 486 बूथों में इस एप का ट्रायल किया जाएगा. मतदान केंद्रों में वोटिंग के दिन प्रतिनियुक्त मतदान कर्मी और बीएलओ के स्मार्टफोन में उपलब्ध इस एप के जरिए क्यूआर कोड को स्कैन किया जाएगा.
अधिकारियों का मानना है कि मतदाताओं की सहूलियत के लिए टोकन सिस्टम की भी व्यवस्था की जा रही है. जिसके तहत मतदान केंद्र में मतदाताओं को टोकन दिया जाएगा. टोकन में उन्हें जो नंबर मिलेगा, उसी हिसाब से अपनी बारी आने पर मतदाता मतदान करेंगे.
ये भी पढ़ें-JMM की 8वीं और अंतिम सूची जारी, 81 में से कुल 43 सीट पर पार्टी ने उतारे हैं उम्मीदवार