हजारीबाग: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड -19) का कहर बरही अनुमंडल के विभिन क्षेत्रो में भी आ पड़ा है. उसी क्रम में एहतियात के तौर पर बरही अनुमंडलीय अस्पताल की टीम सोमवार को कोनरा पंचायत अंतर्गत थाना मोहल्ला पहुंची. जहां बरही कोनरा थाना मोहल्ले में कोरोना संक्रमित पाई गई महिला के परिजन समेत मोहल्ले के 126 लोगों का स्वाब सैंपल लिया गया.
टीम का नेतृत्व अनुमंडलीय अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रकाश ज्ञानी ने किया. उन्होंने बताया कि लिया गया सभी सैंपल को रांची भेजा जाएगा. उम्मीद है कि दो-तीन में भेजे जा रहे सैंपल का रिजल्ट आ जाएगा. साथ ही बरही चौक पर करीब 200 लोगों का स्क्रीनिंग जांच किया गया.
कोरोना जांच के लिया गया स्वाब सैंपल
डॉ. प्रकाश ज्ञानी ने बताया कि सोमवार संध्या समय भी बरही अनुमंडलीय अस्पताल में 35 लोग कोरोना जांच के लिये स्वाब सैंपल देने पहुंचे हैं. उनका भी सैंपल लेकर रांची भेजा जाएगा. वहीं बरही अनुमंडलीय चिकित्सा टीम ने बरही चौक पर करीब 200 लोगों का स्क्रीनिंग जांच किया.