झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: बरही थाना मोहल्ले के 126 लोगों का लिया गया स्वाब सैंपल, जांच के लिए भेजा गया रांची - हजारीबाग में लिया गया स्वाब सैंपल

हजारीबाग जिले में कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए बरही अनुमंडलीय अस्पताल की टीम ने कोरोना संक्रमित पाई गई महिला के परिजन समेत मोहल्ले के 126 लोगों का स्वाब सैंपल लिया. वहीं अनुमंडलीय अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रकाश ज्ञानी ने बताया कि सभी के सैंपल को रांची भेजा जाएगा, जहां से उम्मीद है कि दो-तीन दिनों में रिजल्ट आ जाएगा.

hazaribag news
स्वाब सैंपल

By

Published : Jul 14, 2020, 7:33 PM IST

हजारीबाग: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड -19) का कहर बरही अनुमंडल के विभिन क्षेत्रो में भी आ पड़ा है. उसी क्रम में एहतियात के तौर पर बरही अनुमंडलीय अस्पताल की टीम सोमवार को कोनरा पंचायत अंतर्गत थाना मोहल्ला पहुंची. जहां बरही कोनरा थाना मोहल्ले में कोरोना संक्रमित पाई गई महिला के परिजन समेत मोहल्ले के 126 लोगों का स्वाब सैंपल लिया गया.

टीम का नेतृत्व अनुमंडलीय अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रकाश ज्ञानी ने किया. उन्होंने बताया कि लिया गया सभी सैंपल को रांची भेजा जाएगा. उम्मीद है कि दो-तीन में भेजे जा रहे सैंपल का रिजल्ट आ जाएगा. साथ ही बरही चौक पर करीब 200 लोगों का स्क्रीनिंग जांच किया गया.

कोरोना जांच के लिया गया स्वाब सैंपल
डॉ. प्रकाश ज्ञानी ने बताया कि सोमवार संध्या समय भी बरही अनुमंडलीय अस्पताल में 35 लोग कोरोना जांच के लिये स्वाब सैंपल देने पहुंचे हैं. उनका भी सैंपल लेकर रांची भेजा जाएगा. वहीं बरही अनुमंडलीय चिकित्सा टीम ने बरही चौक पर करीब 200 लोगों का स्क्रीनिंग जांच किया.


इसे भी पढे़ं-हजारीबागः विधायक समेत 25 लोगों की हुई कोरोना जांच, रिपोर्ट का इंतजार


मौके पर यह लोग रहे मौजूद
इस मौके पर लोगों के बीच सरकार के नियमों का पालन करने, मास्क का उपयोग करने, सैनिटाइजर का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने के प्रति जागरूक भी किया गया. चिकित्सा टीम में नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रकाश ज्ञानी, बीपीएम नारायण राम, मृत्युंजय चौरसिया, संतोष कुमार, एनएम नीलिमा कुमारी, शांति कंडुला, पुष्पा टोप्पो, कंबादनी दुबे आदि शामिल रहे.

बरही चौक और उसके आसपास के दुकानदारों व उनके दुकान में आने वाले ग्राहकों का स्क्रीनिंग जांच किया गया. वहीं बड़ी चौक के आम नागरिक हो या खास उनका भी स्क्रीनिंग जांच किया गया.
डॉ. प्रकाश ज्ञान,नोडल पदाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details