झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: 109 लोगों का लिया गया स्वाब सैंपल, 17 प्रवासी भी शामिल - हजारीबाग में 17 प्रवासी लोगों का स्वाब सैंपल लिया गया

हजारीबाग में कोरोना का कहर जारी है. इसी के मद्देनजर पपरो में 109 लोगों का स्वाब सैंपल लिया गया. इसमें 17 प्रवासी भी शामिल है.

Swab sample
स्वाब सैंपल

By

Published : Jul 21, 2020, 8:31 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 8:47 PM IST

हजारीबाग: जिला के चौपारण में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड -19) से सतर्कता बरतने के लिए पपरो में 109 लोगों का स्वाब सैंपल लिया गया. इसमें 17 प्रवासी भी शामिल है.

क्या है डॉक्टर का कहना

इस संबंध में डॉ. धीरज कुमार ने बताया कि सभी का स्वाब सैंपल लेकर जांच के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज हजारीबाग भेजा जाएगा और रिपोर्ट आने तक 17 प्रवासियों को वेलनेस एंड हेल्थ सेंटर करमा में बने क्वॉरेंटाइन सेन्टर में रखा जाएगा. इन 17 प्रवासियों में 3 वैसे बच्चे हैं जिनके पिता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

देखें पूरी खबर

बेखौफ सड़कों पर घूम रहे हैं लोग

स्वाब सैंपल लेने में परेशानियों का जिक्र करते हुए बताया कि कुछ लोग सैंपल देने के लिए घरों से बाहर नहीं निकल लेते हैं. ऐसे में पूर्णतः सैंपलिंग का काम नहीं हो पा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि यहां लोग कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. कुछ लोग सड़कों पर या अन्य स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करते हुए बगैर मास्क के घूम रहे हैं. डॉ. धीरज ने लोगों से अपील करते हुए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने और सेनेटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी. जिससे कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सके.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर से मिली जान से मारने की धमकी, पुराने आईडी से आया मेल

ये लोग रहे मौजूद

स्वाब सैंपल लेने के मौके पर डॉ. धीरज कुमार, डॉ. जितेंद्र कुमार, हेल्थ मैनेजर मनीष सिन्हा, एलटी दुर्गा पासवान, बदरुल होदा, शिवशंकर, एमपीडब्लू मनोज दिवाकर, सुधांशु कुमार, अमरेश कुमार, संजीत कुमार, धनजंय सिंह सहित कई स्वास्थ्य कर्मी और सहिया उपस्थित थे.

Last Updated : Jul 21, 2020, 8:47 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details