हजारीबाग: बिनोवा भावे विश्वविद्यालय में बुधवार को दिनभर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. मंगलवार को संत कोलंबस कॉलेज के प्राचार्य को निलंबित करने का आदेश पारित किया गया था, लेकिन बुधवार शाम होते होते उस आदेश को खारिज कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-संत कोलंबस कॉलेज में अब नहीं पढ़ सकेंगे इंटरमीडिएट के छात्र, ये है वजह
विश्वविद्यालय प्रबंधन ने आदेश वापस लिया
झारखंड समेत कई राज्यों में अपनी शिक्षा के लिए विख्यात संत कोलंबस कॉलेज बुधवार को दिनभर सुर्खियों मे रहा. मंगलवार को सिंडिकेट बैठक में वित्तीय अनियमितता पुष्टी होने पर कॉलेज के प्राचार्य सुशील कुमार टोप्पो को निलंबित कर दिया गया था. वहीं इस बात को लेकर बिनोवा भावे विश्वविद्यालय में दिनभर हंगामा चलता रहा. अंततः विश्वविद्यालय प्रबंधन ने अपना आदेश वापस ले लिया.
अब संत कोलंबस कॉलेज के प्राचार्य सुशील कुमार टोप्पो सेवा देंगे. इसे लेकर कई छात्र संगठन ने बुधवार को दिनभर विश्वविद्यालय परिसर में आंदोलन भी किया. आखिर इसके पीछे का कारण क्या है, यह बड़ा सवाल है.