हजारीबागः विनोबा भावे विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह के बाद से विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, आज कुलपति के समर्थन में एनएसयूआई और झारखंड छात्र मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कुलपति के पक्ष में हजारों की संख्या में छात्र सड़कों पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुलपति को अपमानित किया था, जिसका सभी ने जमकर विरोध किया.
बता दें कि विनोबा भावे के कुलपति रमेश शरण का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता लगातार विरोध कर रहे हैं. पिछले 26 अगस्त को कुलपति रमेश शरण एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रांची पहुंचे थे, तो वहां भी एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कुलपति का विरोध किया था.
ये भी पढ़ें-7 सितंबर को रांची आएंगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चुनाव को लेकर कार्यकार्ताओं को देंगे मूलमंत्र
कुलपति विश्वविद्यालय के अभिभावक, विरोध करना गलत
वहीं, कुलपति का समर्थन कर रहे छात्रों का कहना है कि कुलपति विश्वविद्यालय के अभिभावक होते हैं. उन पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप लगाया, जो गुरु-शिक्षक के संबंध को तार-तार करता है. अब ऐसे में एक तरफ जहां विश्वविद्यालय के छात्र कुलपति के साथ खड़े हैं वहीं, दूसरी तरफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का कुलपति के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है.
ये भी पढ़ें-नीतीश के मूलमंत्र पर झारखंड में चुनाव लड़ेगा जेडीयू: सालखन मुर्मू