हजारीबागः जिले के पेलावल थाना अंतर्गत राहुल नामक एक छात्र की संदेहास्पद स्थिति में लाश मिली है. राहुल दसवीं क्लास का छात्र था. 5 फरवरी को मैट्रिक एग्जाम का एडमिट कार्ड लाने स्कूल गया था. उसके बाद से घर नहीं लौटा था. छात्र के शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
5 फरवरी को देर शाम पुलिस को राहुल की मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन छड़वा डैम के पास लावारिस स्थिति में मिला था. आज उसका शव डैम के पास से बरामद किया गया. घटना के बाद परिजनों में काफी आक्रोश है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि कटकमदाग थाना और पेलावल थाना पुलिस में सनहा दर्ज करने के लिए क्षेत्राधिकार की बात को लेकर काफी समय तक टालमटोल चलता रहा. दोनो थानों की पुलिस तालमेल के साथ समय पर काम करती तो शायद यह घटना नहीं घटती.