हजारीबाग:जिला के सदर थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में 14 साल के बच्चे की मौत हो गई. छात्र कोचिंग के लिए घर से निकला था. इसी दौरान एक बेकाबू ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शहर के मुख्य चौक को जाम कर दिया है. वहीं हजारीबाग पुलिस प्रशासन उन्हें समझाने की कोशिश कर रही है.
इसे भी पढ़ें:Road Accident In Ranchi: कोलकात से आ रही बस रांची में पलटी, एक की मौत
आज परीक्षा देने वाला था छात्र: घटना आज, सोमवार सुबह सदर थाना क्षेत्र के पंच मंदिर चौक पर घटी है. छात्र का नाम आर्यन श्रेष्ठ और पिता का नाम अरुण साहू है. पीड़ित परिवार हजारीबाग के जयप्रभा नगर का रहने वाला है. परिजनों ने बताया कि वह घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला था. उसी दौरान चतरा रोड से आ रहे बेकाबू ट्रक ने उसे कुचल दिया. बच्चा 9वीं का छात्र था और आज उसे परीक्षा भी देना था.
वाहन चालक ने दो और लोगों को मारा है टक्कर: घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हजारीबाग के मुख्य झंडा चौक (Jhanda Chowk Hazaribag) को जाम कर दिया है. परिजनों की मांग है कि ड्राइवर को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. बताया जा रहा है कि जिस ट्रक ने छात्र की जान ली है, उसने दो अन्य लोगों को भी धक्का मारा था, जिससे एक की स्थिति गंभीर है और उसे रांची रेफर किया गया है. जबकि दूसरे का इलाज हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल में चल रहा है.
शहर में चौक चौराहों में लगे सीसीटीवी कैमरे बेकार:आक्रोशित स्थानीय लोगों का कहना है कि हजारीबाग के चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल किया गया है लेकिन, कोई भी कैमरा काम नहीं कर रहा है. अगर कैमरा काम करता तो ट्रक को पकड़ने में आसानी होती. हजारीबाग जिला प्रशासन आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है. दूसरी ओर शव का पोस्टमार्टम हो रहा है. पूरे परिवार में मातम सा माहौल है, घर का इकलौता चिराग बुझ गया.