झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CAA को लेकर पूरे देश में मचे बवाल के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर,  सोशल मीडिया पर विशेष नजर - हजारीबाग में CAA को लेकर कानून व्यवस्था,

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में उठे बवाल के बाद पूरे झारखंड में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. हजारीबाग पुलिस अलर्ट मोड पर है. किसी भी तरह का उपद्रव से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. खासकर सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है.

riots regarding CAA
सुरक्षा व्यवस्था

By

Published : Dec 21, 2019, 2:05 PM IST

हजारीबागः नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश के कई हिस्सें इन दिनों जल रहे हैं. झारखंड के सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल भी इससे अछूते नहीं हैं. ऐसे में झारखंड में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारी कर ली है. हजारीबाग के एसपी मयूर पटेल ने बताया कि अगर कोई उपद्रव होता है, तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

देखें पूरी खबर

देशभर में हो रहे प्रदर्शन के बाद हजारीबाग पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद हजारीबाग पुलिस के सभी थाना प्रभारियों को भी सचेत रहने के लिए कहा है. वहीं, हजारीबाग एसपी मयूर पटेल ने जानकारी दी है कि सोशल साइट्स पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है. अगर कोई भी व्यक्ति सोशल साइट्स पर आपत्तिजनक पोस्ट करता है या फिर उसे शेयर करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-CAA : उप्र के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन, छह प्रदर्शनकारियों की मौत

बता दें कि हाल के दिनों में हजारीबाग में कई बार आपसी सौहार्द बिगड़ा है. पुलिस प्रशासन को शांति व्यवस्था कायम करने के लिए कठोर कदम भी उठाने पड़े हैं. ऐसे में हजारीबाग काफी अधिक संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details