हजारीबागः जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार प्रयास हो रहे हैं. इसी क्रम में उपायुक्त ने समीक्षात्मक बैठक आयोजित की. इस बैठक में उन्होंने घटना होने के कारण, घटना की संख्या, मौत की संख्या पर विशेष रूप से चर्चा हुई. पदाधिकारियों ने बताया कि सिर्फ दिसंबर माह में 33 दुर्घटना हुईं हैं, जिसमें 22 लोगों की मौत हुईं हैं.
विगत 1 साल में हुए कुल 276 दुर्घटना में 217 लोगों की मृत्यु हुई. सड़क सुरक्षा की समीक्षात्मक बैठक उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा में कार्यरत टीम से अब तक कितने दुर्घटना प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है तथा माह दिसंबर में कितने दुर्घटना हुई है इसकी जानकारी ली.
इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि माह दिसंबर में 33 दुर्घटना जिले भर में हुईं हैं, जिसमें 22 मामलों पर मृत्यु की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर मामले चौपारण,बरकट्ठा,बरही तथा इचाक आदि क्षेत्रों में हुए हैं तथा हेलमेट का प्रयोग न करना व तय गति सीमा से ज्यादा गति से वाहन चलाना इसका प्रमुख कारण रहा है.
उन्होंने उपायुक्त को बताया कि इचाक मोड़,बरही चौक आदि जगहों पर ज्यादा भीड़ -भाड़ होने की स्थिति में दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. उपायुक्त ने इन जगहों पर हो रहे अत्यधिक दुर्घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि संबंधित क्षेत्रों के थाना व जिला परिवहन पदाधिकारी इन जगहों पर विशेष जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है.