झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में होली को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम, गड़बड़ी करने वाले जाएंगे जेल - हजारीबाग की खबर

हजारीबाग में होली के दौरान शहर में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए जा रहे हैं. शहर में एक हजार से ज्यादा अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जाएगी. इसके अलावे रैपिड एक्शन फोर्स को भी तैनात किया जाएगा. अफवाहों से निपटने के लिए पुलिस सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रख रही है.

strict-security-arrangements-for-holi-in-hazaribag
होली के दौरान सुरक्षा सख्त

By

Published : Mar 16, 2022, 10:44 AM IST

Updated : Mar 16, 2022, 12:34 PM IST

हजारीबाग: होली रंगों का त्योहार है और रंगों के इस त्यौहार में कोई खलल ना पड़े इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं. सख्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए हजार से सुरक्षाकर्मी बाहर के जिलों से मंगाए जा रहे हैं. जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि त्योहार के दौरान हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें- होली पर दिल खोलकर खेलिए अबीर गुलाल, हजारीबाग की महिलाएं बना रहीं ऐसा हर्बल गुलाल जो नहीं करेगा चेहरा खराब

रैपिड एक्शन फोर्स की होगी तैनाती
होली के दौरान शहर की सुरक्षा मे कोई चूक नहीं हो इसके लिए रैपिड एक्शन फोर्स की भी तैनाती होगी. एसपी मनोज रतन चोथे ने चेतावनी दी है कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. शहर में इस बार पुलिस ब्रेथ एनालाइजर का उपयोग करने जा रही है ताकि कोई होली के दौरान शराब पीकर हंगामा नहीं मचा सके. इसके अलावे ट्रिपल या ड्रंक ड्राइविंग करते हुए पकड़े गए तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. अगर कोई व्यक्ति की इच्छा विरुद्ध रंग लगाया गया या फिर किसी लड़की को रंग लगाकर छेड़खानी करते हुए युवक पकड़े गए तो उसपर पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर
होली और शब-ए- बारात को देखते हुए हजारीबाग पुलिस सोशल मीडिया पर विशेष रूप से नजर रखी हुई है. इसे लेकर साइबर सेल सक्रिय रहेगी. हजारीबाग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया के जरिए शांति व्यवस्था भंग करेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय ने भी आम लोगों से अपील की है कि वह होली का त्यौहार मनाए लेकिन कानून न थोड़े. पर्व खुशी का प्रतीक है. खुशियां मनाएं सुरक्षित रहे. वहीं उन्होंने कहा पूरे जिले भर में सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किया गया है. अतिरिक्त बल के साथ पदाधिकारी भी विभिन्न जगह पर सक्रिय रहेंगे.
होली ड्राई डे घोषित
उपायुक्त सह-जिला दंडाधिकारी नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने होली को ड्राई डे घोषित करते हुए आदेश जारी किया है. होली के दिन सभी प्रकार के खुदरा उत्पाद की दुकानें, बार एवं रेस्टोरेंट,अनुज्ञप्ति प्राप्त परिसर पूर्णता बंद रहेंगे एवं आपूर्ति करना प्रतिबंधित रहेगा. उन्होंने निरीक्षक उत्पाद,सभी अवर निरीक्षक उत्पाद को आदेश देते हुए उक्त तिथि को जिला के सभी उत्पाद की दुकानें प्रतिष्ठानों को सील बंद करने तथा अवैध शराब विक्रेताओं एवं दुकानों पर निगरानी रखने का आदेश दिया है.
शहर को 3 सेक्टरों में बांटकर गश्ती

शहरी क्षेत्र को सुरक्षा के दृष्टिकोण से 3 सेक्टरों में बांटकर होली के दौरान निगरानी रखी जाएगी. सदर अनुमंडल क्षेत्र में 212 स्थानों पर 250 दंडाधिकारी एवं 212 पुलिस अधिकारी बरही अनुमंडल क्षेत्र में 63 स्थान पर 84 दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा जिला नियंत्रण कक्ष 06546- 264159 24 घंटे सक्रिय रहेगा.

Last Updated : Mar 16, 2022, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details