हजारीबाग: जिला खनन टाॅस्क फोर्स से संबंधित बैठक सोमवार को कार्यालय कक्ष में आयोजित की गयी. बैठक के दौरान उपायुक्त की ओर से संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिला टाॅस्क फोर्स की ओर से सुनियोजित तरीके से खनन, बालू घाट, बंदोबस्ती आदि कार्यों का निष्पादन सही तरीके से हो इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
जिले में अवैध कोयला, स्टोन चिप्स और बालू खनन को रोकने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि औचक रूप से सप्ताह में एक बार पूरी टीम और सुरक्षा बल के साथ छापेमारी की जाए, ताकि अवैध खनन करने वाले लोगों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके.
बैठक के दौरान उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी आपसी समन्व्य स्थापित कर अवैध खनन, गाड़ियों की ओर से अवैध ढुलाई पर अंकुश लगाने के लिए टीम वर्क के रूप में कार्य करें, ताकि त्वरित और उचित धाराओं के साथ कानूनी कार्रवाई की जा सके.