हजारीबागः नगर आयुक्त माधवी मिश्रा के आवास पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने पथराव की घटना को अंजाम दिया है, जिससे उनके घर की खिड़की का कांच टूट गया. नगर आयुक्त ने मामले की जानकारी एसपी को दी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
हजारीबाग नगर आयुक्त के घर पर पत्थराव, एसपी ने दिए जांच के आदेश - हजारीबाग में नगर आयुक्त के घर पर पत्थराव
हजारीबाग नगर आयुक्त के घर पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने पथराव की घटना को अंजाम दिया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें-सीएम काफिले पर हुए हमला मामले में बोले विधायक सरयू राय, निर्दोष पर न हो कार्रवाई
असामाजिक तत्वों ने किया पथराव
हजारीबाग में असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. नगर निगम आयुक्त माधवी मिश्रा के आवास पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने पथराव की घटना को अंजाम दिया है. घर के अंदर लगभग 8 से 10 ईंट भी बरामद हुईं हैं. वहीं घर की खिड़की के शीशे भी टूट गए हैं. माधवी मिश्रा ने एसपी को मामले की जानकारी दी. घटना के बाद लोहसिगना थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई.