झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: स्टीम कोयला से लदा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार - Station incharge Binod Tirkey

हजारीबाग के चौपारण में गुप्त सूचना के आधार पर चोरदाहा चेक पोस्ट से अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त कर लिया गया है. मौके पर ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

Steam coal laden truck seized
हजारीबाग में स्टीम कोयला लदा ट्रक जब्त

By

Published : Apr 23, 2021, 8:18 PM IST

हजारीबाग:जिला के चौपारण झारखंड-बिहार के सीमा पर अवस्थित चोरदाहा चेक पोस्ट से अवैध कोयला लदा ट्रक को जब्त कर लिया गया. साथ ही चालक निरंजन कुमार सिन्हा को भी गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें-MMCH में खत्म हुआ ऑक्सीजन, 40 से अधिक कोविड-19 के मरीज हैं भर्ती

इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने बताया कि सूचना मिली थी कि ट्रक पर अवैध रुप से स्टीम कोयला लादकर तस्करी के लिए बिहार ले जाया जा रहा था. सूचना के सत्यापन के लिए चोरदाहा चेक पोस्ट जीटी रोड पर वाहन जांच और विविध जांच के लिए एएअआई सुरेंद्र कुमार को पुलिस बल के साथ तैनात किया गया. उसी बीच ट्रक आता दिखाई दिया तो रोकने का इशारा किया गया. चालक के गाड़ी रोकने पर उससे कागजात की मांग की गई, जो जाली पाई गई. लोड कोयला को ट्रक मालिक, चालक और आवंटित कंपनी की मिलीभगत से फर्जी कागजात बनाकर तस्करी के लिए भेजा जा रहा था.

इस संबंध में थाना कांड संख्या 169/21 में धारा 379, 414, 420, 267, 468, 471, 34 भादवि एवं 30(61) कोल माइंस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि इसके साथ ट्रक संख्या जेच 02जेड-9107 को भी पकड़ा गया. उसका कागजात सही था, इसलिए उसे छोड़ दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details