झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अंचल कार्यालय में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अनोखे तरीके से घटना को दिया था अंजाम - अंचल कार्यालय में चोरी

इचाक अंचल के तहसील कार्यालय से पंजी 2 के चोरी मामले में पुलिस ने बुधवार को हदारी निवासी बालकेस राणा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. कार्यालय में 4 अगस्त को चोरी हुई थी. चोरों ने अनोखे तरीके इस घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में अन्य सभी आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस छानबीन कर रही है.

अंचल कार्यालय में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 14, 2019, 11:43 PM IST

हजारीबाग: जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इचाक अंचल के तहसील कार्यालय में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है. इस मामले में सात लोगों का नाम सामने आया है.

देखें पूरी खबर

इचाक अंचल के तहसील कार्यालय से चोरी किये गये पंजी-2 मामला में पुलिस ने बुधवार को हदारी निवासी बालकेस राणा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी नंदकिशोर दास ने बताया कि अंचल से चोरी हुए मामले को गंभीरता से लिया गया था. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों को पकडना हमारे लिए चुनौती था. इस मामले मे सात लोगों का नाम सामने आया है साथ ही भूमाफिया का भी हाथ होने की आशंका है.

इसे भी पढ़ें:-हजारीबाग में कई नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन, विपक्ष ने लगाए कई आरोप

4 अगस्त को हुई थी चोरी
4 अगस्त को तहसील कार्यालय से पंजी 2 की चोरी हुई थी. चोरों ने अनोखे तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया था. कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर चोरों ने पंजी टू की चोरी कर ली, जबकि कार्यालय के मुख्य द्वार में ताला लगा ही रह गया.

आरोपी के ब्यान से यह बात सामने आई है कि घटना के तीन-चार दिन पहले सूर्यमन्दिर के पास इनलोगों ने मिलकर योजना बनाई थी, जिसमें लोकेश साव, दीपक राम और सुशील ताला तोडकर अंदर घुसे थे, जबकि बालकेश राणा बाहर रेकी कर रहा था. दस्तावेज को दो बोरा मे भरकर मोटरसाइकिल से जोनिया (महेशरा) दीपक राम के घर पहुंचाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details