हजारीबाग: प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है, बल्कि जरूरत होती है सही दिशा और लगन से मेहनत करने की. हजारीबाग की 4 बेटियों ने इसे साबित करके दिखाया है. इनलोगों ने अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 12 मेडल जीता है.
ये भी पढ़ें-सिल्ली में 14वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन, कई खिलाड़ियों का नेशनल के लिए चयन
खिलाड़ियों में उत्साह
हजारीबाग की 4 बेटियों राज्यस्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 12 पदक जीता है, जिससे साबित होता है कि बेटियां अब किसी से कम नहीं है. इस प्रतियोगिता में सौम्या सिंह ने 3 पदक गोल्ड में जीता है, जबकि श्रेया सिन्हा, प्रीति कुमारी और आकृति ने भी तीन-तीन पदक पावरलिफ्टिंग, बेंच प्रेस और डेड लिफ्ट में प्राप्त किया है. ऐसे में खिलाड़ियों के उत्साह में कमी नहीं है. अब ये खिलाड़ी नेशनल में खेलने के लिए जाएंगी. खिलाड़ियों का कहना है कि इस जीत से उसे बहुत खुशी है. अब यह उसके करियर में तब्दील होता जा रहा है. सरकार की ओर से भी कई योजनाएं हैं, जिसमें खिलाड़ियों को लाभ मिलता है. अब और मेहनत करेंगे, ताकि हमें इसका लाभ मिल सके और अपने राज्य जिला का नाम रोशन कर सके. खिलाड़ियों का कहना है कि वह आने वाले समय में नेशनल और ओलंपिक में भी जाकर अपना जलवा दिखाएंगे.