हजारीबाग: जिला में बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए इंटर स्टेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 150 से अधिक खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की उम्मीद लगाई जा रही है. आयोजन हजारीबाग स्टेडियम स्थित इंडोर बैडमिंटन कोर्ट में किया जाएगा.
जिसमें झारखंड के सभी जिलों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. वेनेटर कैटेगरी के इस तीन दिवसीय चैंपियनशिप का आयोजन 10 फरवरी से होना है. वहीं, आयोजन की समाप्ति 12 फरवरी को की जाएगी. इस टूर्नामेंट में 35 से 75 वर्ष के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. सभी खिलाड़ियों को में पांच 5 साल का अंतर रहेगा.