हजारीबाग:झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वाधान में जिले के इनडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय वेटरन झारखंड स्टेट सिलेक्शन ट्रायल कम चैंपियन बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन हो गया. तीन दिन तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में 35 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और खेल के मैदान में अपना जौहर दिखाया.
ये भी पढ़ें- रिम्स में मरीज की मौत के बाद परिजनों से मारपीट मामले में HC ने लिया संज्ञान, अधिकारियों को फटकारते हुए मांगा जवाब
ये लोग लेंगे हिस्सा
इस प्रतियोगिता के सिंगल के विजेता एवं उपविजेता एवं डबल्स के विजेता जयपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय बैडमिंटनशिप में हिस्सा लेंगे और खेल के मैदान में अपना जौहर दिखायेंगे.
क्या है आईपीएस पदाधिकारी का कहना
खेल समाप्त होने के बाद आईपीएस पदाधिकारी दीपक वर्मा ने कहा कि यह टूर्नामेंट हजारीबाग में पूर्ण रूप से सफल रहा और खेल की भावना से खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया.
ये भी पढ़ें-पुलिस-पब्लिक में हो बेहतर संबंध, पुलिसकर्मियों को दी जा रही ट्रेनिंग
आने वाले समय में कर सकेंगे कई और आयोजन
आयोजन के सचिव वाई जग्गी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य खिलाड़ियों को उचित मंच देना और खेल को प्रोत्साहन करना था. जिस उद्देश्य को आयोजक कर्ताओं ने पूरा किया है उन्होने बताया कि पहले हमारे पास संसाधन की कमी थी लेकिन इस आयोजन के कारण हम लोगों ने संसाधन का भी भरपूर उपयोग किया और अब हमारा स्टेडियम पूर्ण रूप से तैयार है. आने वाले समय में हम कई और आयोजन करेंगे ताकि खिलाड़ियों को अच्छा मंच मिल सके. यह कार्यक्रम जैसा हमने सोचा ना था उससे भी अच्छा हुआ खिलाड़ियों ने भरपूर मनोरंजन किया और अपना प्रतिभा दिखाया.