हजारीबाग: देश में कोरोना पॉजिटिव के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन के दिशा निर्देश का पालन करते हुए बड़कागांव प्रखंड के आस-पास के गांवों में विभिन्न प्रकार कार्य किये जा रहे हैं. जिसमें मुख्यतः अग्निशमन वाहन की सहायता से क्लोरीन का छिड़काव आस-पास के गांवों में सेनेटाइजेशन के लिए नियमित रूप से कराया जा रहा है. जिससे कोरोना वायरस से बचाव के साथ-साथ फैलाव पर भी रोकथाम हो.
इसे भी पढे़ं:- दुमका: पुलिस बल ने किया फ्लैग मार्च, लॉकडाउन का पालन करने की अपील
ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर
बड़कागांव अंचलाधिकारी वैभव कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर त्रिवेणी सैनिक माइनिंग के माध्यम से ड्रोन कैमरे से निरंतर सर्वे कराया जा रहा है. बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है ताकि लोग बाहर घूम-फिर न सके.
इसे भी पढे़ं:- दुमका: पुलिस बल ने किया फ्लैग मार्च, लॉकडाउन का पालन करने की अपील