झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः कोरोना से लड़ाई में आगे आए त्रिवेणी सैनिक कंपनी के कर्मचारी, गांवों को किया सेनेटाइज - कोविड -19

त्रिवेणी सैनिक कंपनी में कार्यरत समस्त कर्मचारी इन दिनों कोरोना वायरस से बचाव के लिए गांवों में क्लोरीन का छिड़काव करने के साथ साथ लोगोें को भोजन करा रहे हैं.

Employees of Triveni soldier, sanitize villages
त्रिवेणी सैनिक के कर्मचारी, गांवों को किया सेनिटाइज

By

Published : Apr 26, 2020, 8:06 PM IST

Updated : Apr 26, 2020, 8:24 PM IST

हजारीबाग: देश में कोरोना पॉजिटिव के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन के दिशा निर्देश का पालन करते हुए बड़कागांव प्रखंड के आस-पास के गांवों में विभिन्न प्रकार कार्य किये जा रहे हैं. जिसमें मुख्यतः अग्निशमन वाहन की सहायता से क्लोरीन का छिड़काव आस-पास के गांवों में सेनेटाइजेशन के लिए नियमित रूप से कराया जा रहा है. जिससे कोरोना वायरस से बचाव के साथ-साथ फैलाव पर भी रोकथाम हो.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं:- दुमका: पुलिस बल ने किया फ्लैग मार्च, लॉकडाउन का पालन करने की अपील

ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर

बड़कागांव अंचलाधिकारी वैभव कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर त्रिवेणी सैनिक माइनिंग के माध्यम से ड्रोन कैमरे से निरंतर सर्वे कराया जा रहा है. बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है ताकि लोग बाहर घूम-फिर न सके.

इसे भी पढे़ं:- दुमका: पुलिस बल ने किया फ्लैग मार्च, लॉकडाउन का पालन करने की अपील

लोेगों को कराया जा रहा भोजन

लोगों को इस लॉकडाउन में किसी भी तरीके की परेशानी न हो, इसके लिए त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे लोगों को नियमित स्वच्छ भोजन भी कंपनी के कैंटीन से तैयार कराकर उपलब्ध करायी जा रही है.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में हिंदू फल दुकान को लेकर राजनीति, बीजेपी नेताओं ने सरकार को घेरा

थर्मो स्कैन मशीन से हुई जांच

त्रिवेणी सैनिक में कार्यरत समस्त श्रमिकों, कर्मचारियों और अधिकारियों की नियमित थर्मो स्कैन मशीन से जांच की जा रही है और इसकी जांच की रिपोर्ट भी कंपनी के उच्चाधिकारियों को नियमित साझा की जा रही है. जिस पर प्रबंधन सजग होकर कार्य कर रही है.

Last Updated : Apr 26, 2020, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details