हजारीबाग: कोरोना टीका पूरे राज्य भर में निःशुल्क (Free) दिया जा रहा है. सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द अधिकांश लोगों को टीका लगे ताकि हर्ड इम्यूनिटी तैयार हो जाए लेकिन हजारीबाग (Hazaribag) समेत पूरे झारखंड में रफ्तार धीमी है. झारखंड में अब तक कुल 62 लाख लोगों को वैक्सीन मिली है. अगर प्रतिशत की बात की जाए तो 16.5 है. हजारीबाग में भी टीका (Vaccine) अब तक लगभग 3 लाख 50 हजार लाख लोगों को दिया गया है. ऐसे में जो रफ्तार होनी चाहिए वह कम है.
ये भी पढ़े-3rd Wave of Corona: कोरोना की संभावित तीसरी लहर से जंग की तैयारी, सीएम खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंग
हजारीबाग में वैक्सीन की रफ्तार है कम
अगर हजारीबाग की आबादी की बात की जाए तो 2021 तक अनुमानित 21 लाख की आबादी है. हमेशा यह बात प्रकाश में आती है कि टीके की कमी के कारण रफ्तार थोड़ी धीमी है. हजारीबाग में भी सिविल सर्जन (Civil Surgeon) बताते हैं कि टीका हमारे पास रांची से आता है. जैसे ही टीका मिलने की बात होती है हम लोग यहां से वैक्सीन गाड़ी रांची भेजते हैं. इसके लिए भी प्रक्रिया है दिल्ली से हर राज्य को मिलता है उसके बाद हर जिलों के लिए भी एलॉटमेंट फिक्स रहती है. उसी आधार पर हमें वैक्सीन मिलती है.