झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: नए साल को लेकर चलाया जा रहा है विशेष अभियान, इन नियमों को तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई - Hazaribagh Latest News

हजारीबाग में अगर कोई शराब पीकर गाड़ी चलाएगा तो अब उसकी खैर नहीं है. इसे लेकर पुलिस बड़े स्तर पर अभियान चला रही है, साथ ही रेस ड्राइविंग पर भी विशेष नजर रखी हुई है.

special operation in Hazaribagh
नए साल का स्वागत

By

Published : Dec 30, 2019, 10:09 PM IST

हजारीबाग: नए साल के स्वागत में कोई बाधा ना हो इसे देखते हुए जिला पुलिस विशेष अभियान चला रही है. पुलिस हर चौक-चौराहों पर ड्रिंक एण्ड ड्राइविंग के खिलाफ बड़ा अभियान चला रही है.

देखें पूरी खबर

खुशी में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश
हजारीबाग में अगर कोई शराब पीकर गाड़ी चलाएगा तो अब उसकी खैर नहीं है. इसे लेकर पुलिस बड़े स्तर पर अभियान चला रही है, साथ ही रेस ड्राइविंग पर भी विशेष नजर रखी हुई है. पुलिस का कहना है कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को भारी संख्या में लोग सड़क पर उतरते हैं और विभिन्न पिकनिक स्पॉट जाते हैं. इस दौरान कई असामाजिक तत्व उनकी खुशी में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश करते हैं. इसे देखते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-हेमंत के शपथ ग्रहण समारोह में पॉकेटमारों की चांदी, पूर्व मंत्री समेत कई नेताओं के उड़ाए पर्स और मोबाइल

हेलमेट का करें उपयोग
पुलिस ने स्पष्ट करते हुए कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति रस ड्राइविंग करते हुए या फिर छेड़खानी करते हुए पकड़ा गया तो उसकी खैर नहीं है. इस बाबत हजारीबाग के हर एक मुख्य चौक-चौराहों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ऐसा कोई भी काम ना करें, जिससे किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न हो और हेलमेट का उपयोग करें, ताकि सुरक्षित रह सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details