हजारीबाग: लॉकडाउन समाप्त होने के बाद जिले में अब अपराध भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में पुलिस भी कार्रवाई करने में पीछे नहीं है. कई अपराधियों को हिरासत में लेकर जेल भेजा जा चुका है. ऐसे में जेल में संक्रमण न फैले, इसे देखते हुए जेल प्रबंधन ने विशेष इंतजाम करने का आदेश जिला प्रशासन को दिया है.
हजारीबाग लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में विशेष सावधानी
हजारीबाग लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में इन दिनों विशेष सावधानी बरती जा रही है. हाल के दिनों में देशभर में कई जेलों से संक्रमण फैलने की खबर सामने आई है. ऐसे में जेल में विशेष एहतियात बरती जा रही है. जो भी कैदी जेपी कारा पहुंच रहे हैं, उन्हें सबसे पहले हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया जा रहा है, जहां उनकी स्कैनिंग होती है. स्कैनिंग के दौरान अगर व्यक्ति संदिग्ध पाया गया तो उसका स्वैब टेस्ट कराया जाता है और सामान्य रहने पर ही जेल भेजा जाता है. इनमें भी नए कैदी को पुराने कैदी से 14 दिनों तक अलग रखा जा रहा है. उसके बाद उन्हें कैदी वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः टाटा स्टील बना भारत का सबसे बहुमूल्य मेटल व माइनिंग ब्रांड