हजारीबाग:किसी भी पिता के लिए वह पल सबसे खास होता है, जब उसके बच्चे उससे भी ऊंचा नाम करे. बुधवार को हजारीबाग जिले में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. इस दिन नवनियुक्त 2504 सब-इंस्पेक्टरों में से 1170 सब-इंस्पेक्टरों को शपथ दिलाई गई. इन्हीं 1170 में एक सब-इंस्पेक्टर ऐसा है, जिसके पिता होमगार्ड के जवान हैं. ऐसे में अपने बेटे को पुलिस पदाधिकारी बनते देखना उनके जीवन का सबसे खुशनुमा पल रहा.
बेहद परेशानी में पल कर अपने मंजिल को किया हासिल
अपने बेटे को सब-इंस्पेक्टर के रूप में शपथ लेते देख होमगार्ड जवान प्रमोद सिंह की आंखें भर आई. उन्होंने कहा कि बेटा उनका शुरू से होनहार था. वे उसके लिए कुछ अच्छा नहीं कर पाए लेकिन बेटे ने अपनी मेहनत से अपने सपनों को उड़ान दी है. वहीं, बेटे नयन सिंह ने कहा कि मेहनत से सब रास्ते आसान हो जाते हैं. इस पद तक आने के लिए उसने कड़ी मेहनत की थी और आज अपने माता-पिता की आंखों में खुशी के आंसू देखकर वह बहुत खुश है.
ये भी पढ़ें:झारखंड पुलिस को मिलेंगे 2000 से ज्यादा अफसर, कई IITians भी हैं शामिल
1170 सब-इंस्पेटरों में 72 महिला
झारखंड के 2018-19 बैच में 2504 दरोगा ट्रेनिंग दी गई है, जिसमें 14 अक्टूबर को 1334 दरोगा का हजारीबाग के झारखंड पुलिस अकाडमी में पारण परेड कराया गया था. शेष बचे 1170 दरोगा को बुधवार को पारण परेड कराया गया. बुधवार को शपथ लिए 1170 सब इंस्पेक्टरों में 72 महिला सब-इंस्पेक्टर भी शामिल हैं. इन 1170 सब-इंस्पेक्टरों में 256 बीटेक के और 9 ने एमटेक की डिग्री हासिल की है.