हजारीबाग:जिला के बरही के आरएनवाईएम महाविद्यालय के सोशियोलॉजी डिपार्टमेंट के एक प्रोफेसर प्रैक्टिकल के नाम पर छात्रों से पैसे की अवैध उगाही कर रहे हैं, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में सेमेस्टर छह का प्रैक्टिकल जमा किया जा रहा है, जिसमें सोशियोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. गिरधारी यादव वीडियो में साफ दिख रहे है कि वो एक छात्रा से रुपए ले रहे हैं. यह वीडियो आरएनवाईएम महाविद्यालय के ही एक छात्र ने चुपके से सजगता दिखाते हुए अपने मोबाइल से बनाया था.
राशि वापसी की मांग
यह वीडियो वायरल होने के बाद दूसरे दिन सोमवार को महाविद्यालय में छात्र नेताओं और विद्यार्थियों ने जमकर बवाल काटा. वहीं सोशियोलॉजी के प्रोफेसर पर करवाई करने और जिन विद्यार्थियों से प्रैक्टिकल के नाम पर अवैध उगाही की गई है, उन्हें राशि वापसी की मांग करते हुए रोष व्यक्त किया गया.
छात्र नेताओं से वार्ता कर मामले को शांत कराया
महाविद्यालय में हंगामे को देख आरएनवाईएम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विमल किशोर ने इसकी सूचना बरही थाना को दी. मौके पर बरही थाना के एसआई सौरभ कुमार आहूजा दल बल के साथ पहुंचे. एसआई सौरभ कुमार आहूजा और उपस्थित प्राचार्य डॉ विमल किशोर ने हल्ला मचाने वाले विद्यार्थियों और छात्र नेताओं से वार्ता कर मामला शांत कराया. वार्ता के दौरान मौजूद विद्यार्थियों ने प्राचार्य पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि प्राचार्य महाविद्यालय में बहुत कम रहते हैं, जिसके कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है.
क्या है प्राचार्य का कहना