6 लड़कियां नदी में डूबीं, मौके पर मौजूद प्रशासन और पुलिस की टीम के साथ विधायक हजारीबाग: चौपारण प्रखंड के बच्छई पंचायत के ग्राम ओबरा में करमा पूजा के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. यहां मंगलवार को करम डाली को बराकर नदी में बहाने के दौरान तेज बहाव में छह लड़कियां बह गईं. युवतियों को बहता देख नदी के किनारे खड़े कुछ बच्चों ने शोर मचाया. जिनकी आवाज सुनकर मछुआरों ने तीन लड़कियों को किसी तरह से नदी सुरक्षित बाहर निकाल लिया. वहीं तीन लड़किया बह गईं, इनमें से एक का शव बरामद किया गया है जबकि दो लड़कियों का फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें:Dhanbad News: धनबाद में दो बच्चों की डूबने से मौत, करम डाली विसर्जन के दौरान हादसा
लड़कियों के डूबने की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वह तुरंत मौके पर पहुंच गई. सूचना मिले के दौरान विधायक उमाशंकर अकेला भी घाट पर पहुंच गए. विधायक खुद गोताखोरों को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और लड़कियों को तलाशने की कोशिश की. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ पूनम कुजूर, डीएसपी नाजिर अख्तर, बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा, जिप सदस्य रविशंकर अकेला, सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र चंद्रवंशी, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि रेवाली पासवान भी मौके पर पहुंच गए.
ग्रामीणों के अनुसार, बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी में पानी अधिक था. करमा डाली के विसर्जन को लेकर गांव की लड़कियां समूह में बराकर नदी के घाट पर पहुंची थीं. इसी दौरान गहरे पानी में जाने की वजह से छह बच्चियां पानी में डूब गयी. इनमें से तीन को ग्रामीण ने किसी तरह निकाल लिया. लेकिन तीन पानी में बह गईं. खबर सुनकर लोग भागे-दौड़े मौके पर पहुंचे. जिसके बाद करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर एक बच्ची का शव बरामद किया गया.