झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः कंटेनमेंट बनाने के बाद सभी दुकानें बंद, लोग घरों में हुए कैद - हजारीबाग में पाया गया कोरोना का पांच केस

हजारीबाग जिले के शहरी क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव के 5 मरीजों की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने शहरी इलाके में कई जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इसी के तहत शहरी इलाके में लगभग सभी दुकानें बंद हैं. साथ ही दो थानों को सील किया गया है. वहीं कोरोना जांच के लिए कई लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं.

harazribag mew
कंटेनमेंट जोन

By

Published : Jul 8, 2020, 3:19 PM IST

हजारीबाग:जिला प्रशासन के कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बाद जिले के शहरी इलाके में लगभग सभी दुकानें बंद हैं. विगत दिनों हजारीबाग शहरी क्षेत्रों में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होने के बाद कई रिहायशी इलाकों को कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया गया था. वहीं 2 थाने भी सील किए गए थे.

हजारीबाग के मेन रोड, गुरु गोविंद सिंह रोड, जामा मस्जिद रोड, कांग्रेस ऑफिस रोड को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. वहीं हजारीबाग डेली मार्केट सील कर दिया गया है, लेकिन इन 4 क्षेत्रों को छोड़कर भी जिले की लगभग हर दुकान आज बंद है. स्थानीय लोगों में भय का वातावरण देखने को मिल रहा है और लोग सड़क पर बहुत कम ही दिख रहे हैं. कंटेनमेंट जोन में एक भी दुकान नहीं खोली गई है. जिला प्रशासन अब इन पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने की रणनीति बना रही है. जिला प्रशासन ने बीते मंगलवार को इन क्षेत्रों को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया था.


इसे भी पढ़ें-राहतः हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में हाईटेक मशीन से होगी कोरोना जांच, सीएम सोरेन करेंगे उद्घाटन

लिया गया सैंपल
बताते चलें एसडीओ मेघा भरद्वाज ने विगत दिनों जानकारी दी कि संक्रमित व्यक्ति की जब तक पूरी कांटेक्ट हिस्ट्री पता नहीं चल पाती है, तब तक क्षेत्र कंटेनमेंट जोन ही बना रहेगा. इस क्षेत्र में रहने वाले कई लोगों का टेस्ट किया जाएगा. टेस्ट के रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन ने इन सभी क्षेत्रों के प्रतिष्ठान बंद रखने का आदेश भी निर्गत कर दिया था.

हिरासत में लिया गया एक संदिग्ध व्यक्ति
वहीं दूसरी ओर विगत दिनों हजारीबाग के एसपी कार्तिक एस ने जानकारी दी थी कि मटवारी मोहल्ले में एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था. उस पर चोरी का आरोप था. उस व्यक्ति का कोरोना टेस्ट किया गया और पॉजिटिव पाया गया है. ऐसे में हजारीबाग के दो थाने सदर और कोर्रा सील कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details