हजारीबाग:जिले के बरही प्रखंड में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जिसे देखकर बरही थाना अंतर्गत करियातपुर के व्यवसायियों ने खुद से ही दुकान बंद करने का फैसला लिया है और कोरोना की लड़ाई में आगे आए हैं.
जिले में बुधवार से सभी दुकानदारों ने अपनी सहमति से दुकानों को बंद किया है. व्यवसायियों का कहना है कि 'हम लोगों ने निर्णय लिया है कि अपने दुकानों को नियम और शर्तो के साथ सुबह 7 बजे से 10 बजे तक खोलेंगे. इसमें ग्राहकों को सरकार के नियमों का पालन भी करना होगा, जिसमें ग्राहकों को शारीरिक दूरी बनाकर सामान की खरीदारी करना होगा.'
मास्क पहने वाले को ही दिया जाएगा सामान
दुकानदारों का कहना है कि जो ग्राहक मास्क पहनकर आएंगे, उन्हें ही समान दिया जाएगा, क्योंकि देश दुनिया के साथ-साथ दिन प्रतिदिन बरही में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. पूरे दिन दुकान खुले होने के कारण ग्राहकों की भीड़ लग जाती थी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो पा रहा था, जिससे कोरोना संक्रण का बढ़ने का डर बना हुआ था. इसके लिए उन लोगों ने खुद अपनी-अपनी दुकानें बंद की हैं, ताकि कोरोना के चेन को तोड़ा जा सके.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग में लॉकडाउन का पहला दिन, सड़कों पर दिखा लॉकडाउन का असर
व्यवसायी संघ के लोगों ने किया दुकानदारों को जगरूक
बता दें कि बरही में मंगलवार को बरही व्यवसायी संघ के अध्यक्ष कपिल केसरी के नेतृत्व में व्यवसायी संघ के लोगों ने घूम-घूमकर दुकानदारों को जागरूक करने का काम किया था, जिसमें बहुत सारे दुकानदारों ने खुद से ही दुकान बंद करने का निर्णय लिया.