हजारीबाग:झारखंड में विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण जैसे-जैसे करीब होता जा रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है. नेताओं की बयानबाजी लगातार जारी है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भी इस चुनावी दौर में अपनी बयानबाजी से माहौल में और गर्मी पैदा कर दी है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पहले कांग्रेस की अपनी विचारधारा थी लेकिन अब यह बदल गई है और यह जय भवानी और शिवानी पर विश्वास करने लगी है.
कांग्रेस ने पहना है नया चोला
शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस ने नया चोला पहन लिया है. कांग्रेस अब नई कांग्रेस है, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और नेहरू वाली कांग्रेस नहीं रह गई है, जिनकी विचारधारा हुआ करती थी. कांग्रेस ने अपने विचार को त्याग दिया है. वहीं इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा है और कहा है कि लालू जी ने महा शब्द की खोज की थी. महारैली, महागठबंधन का नाम दिया है लेकिन यहां महागठबंधन कहीं नहीं है.
ये भी पढ़ें: नीरा यादव के प्रचार में पहुंचे मनोज तिवारी, कहा- 'जो जनता दिख रही है मैं ले रहा हूं उसका आधार, अबकी बार 65 पार'